Olympics 1948: बजट की कमी से भारतीय फुटबॉल टीम ने नंगे पैर खेला? झूठा दावा
The Quint
Football Fact Check। पैसों की कमी की वजह से भारतीय फुटबॉल टीम 1948 लंदन ओलंपिक में नंगे पैर खेली थी? झूठा है दावा। Indian football team played barefoot in 1948 London Olympics due to lack of money? False claim
सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लैटफॉर्म पर नंगे पैर खड़े खिलाड़ियों की तस्वीर को शेयर किया जा रहा है. इन्हें शेयर कर ये भ्रामक नैरेटिव सेट करने की कोशिश की जा रही है कि 1948 में हुए लंदन ओलंपिक में भारतीय फुटबॉल टीम को नंगे पैर खेलना पड़ा था, क्योंकि उनके पास जूते खरीदने के पैसे नहीं थे.ये नैरेटिव पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की एक तस्वीर के साथ शेयर किया जा रहा है. इसमें आगे कहा जा रहा है, ''ये वो समय ता जब नेहरू के कपड़े ड्राई-क्लीन होने के लिए पेरिस जाया करते थे.''हालांकि, पड़ताल में हमने पाया कि 1948 के लंदन ओलंपिक में खेलने वाली भारतीय फुटबॉल टीम के पास जूते खरीदने से जुड़ी कोई समस्या नहीं थी. टीम में तब सभी के पास जूते थे. हालांकि, वो उनके बिना ही जितना संभव हो सकता था उतना खेलना पसंद करते थे. खिलाड़ी खेल की पिच गीली या गंदी होने पर ही जूते पहनते थे.दावापूर्व प्रधानमंत्री पर कटाक्ष करते हुए, इन तस्वीरों के साथ हिंदी और इंग्लिश दोनों में ही एक जैसे दावे शेयर किए जा रहे हैं.पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों के साथ किए गए ऐसे ही दावों के आर्काइव आप यहां, यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.ADVERTISEMENTपड़ताल में हमने क्या पायाहमने गूगल पर 'Indian football team at 1948 Olympics' सर्च करके देखा. हमें इस इवेंट से जुड़ी कई न्यूज रिपोर्ट्स मिलीं.हमें साल 2014 का The Hindu का एक आर्टिकल मिला. इसमें कहा गया है कि भारतीय फुटबॉल खिलाड़ी बिना जूतों के खेलना पसंद करते थे. इसमें टीम के ट्रेनर बीडी चटर्जी के हवाले से ये भी बताया गया है कि तब टीम के पास जूते थे, ताकि जरूरत पड़ने पर उनका इस्तेमाल किया जा सके.ये आर्टिकल 2014 में पब्लिश हुआ था(सोर्स: स्क्रीनशॉट/Sportskeeda)हमें Indian Express का 1 अगस्त 1948 के एडिशन का आर्काइव भी मिला. इसमें फ्रांस की टीम से भारत की हार के बारे में एक आर्टिकल था. इस आर्टिकल में ये लिखा गया था कि भारत के 11 में से 8 खिलाड़ी नंगे पैर खेले.ये आर्टिकल 1948 में पब्लिश हुआ था(सोर्स:Google News/Indian Express)ADVERTISEMENTइसके अलावा, हमें FIFA के ऑफिशियल अकाउंट से किया गया 2018 का एक ट्वीट मिला. इसमें कहा गया था कि, ''ज्यादातर भारतीय खिलाड़ी नंगे पैर थे.'' इस ट्वीट के साथ एक फोटो भी शेयर की गई थी जिसमें एक भारतीय खिलाड़ी जूतों में और त...More Related News