Olympic India Medal: टोक्यो ओलंपिक में अब तक भारत की झोली में दो पदक, देश की उम्मीदें अभी बाकी
ABP News
Tokyo Olympics 2020: बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने रविवार को चीनी खिलाड़ी को हराकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर लिया. इस तरह भारत के पदकों की संख्या 2 हो गई है.
Olympic India Medal: टोक्यो ओलंपिक में अब तक भारत के खाते में कुल दो पदक आ चुके हैं. रविवार को बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर देश की झोली में दूसरा पदक डाल दिया. इससे पहले वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने सिल्वर मेडल जीतकर ओलंपिक में भारत का खाता खोला था. टोक्यो ओलंपिक के 9 दिन पूरे हो चुके हैं और बाकी के दिनों में भी देश के खाते में कई पदक जुड़ने की उम्मीद है. चलिए आपको बता देते हैं कि किन खिलाड़ियों से भारत की झोली में पदक आने की उम्मीद दिखाई दे रही है. महिला हॉकी टीम से पदक की उम्मीदभारतीय महिला हॉकी टीम सोमवार को सुबह 8:30 बजे से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में उतरेगी. अगर टीम सेमीफाइनल मुकाबला जीत जाती है, तो भारत के लिए सिल्वर मेडल पक्का हो जाएगा. वैसे अब तक जिस हिसाब से टीम का प्रदर्शन रहा है, उससे उम्मीद है कि टीम सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलियाई टीम को पटखनी दे देगी.More Related News