OLED Smartphone: OLED डिस्प्ले वाले 5 शानदार फोन, बजट में आसानी से हो जाएंगे फिट
ABP News
OLED Smartphone: OLED एक तरह से LED का ही नया वर्जन है. यह LED डिस्प्ले से बेहतर होता है और LED पैनल के मुकाबले बिजली की कम खपत करता है.
OLED Smartphone: स्मार्टफोन आज के जीवन की बड़ी जरूरत बन गया है. हमारे अधिकतर काम अब स्मार्टफोन के जरिए ही होते हैं. शायद यही कारण है कि मार्केट में अब स्मार्टफोन की कई वैरायटी आ रही है. बात अगर फोन के डिस्पले की करें तो अब बाजार में इसके भी बहुत से ऑप्शन मिलते हैं जैसे- LED, OLED, QLED डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन आ रहे हैं. OLED एक तरह से LED का ही नया वर्जन है. यह LED डिस्प्ले से बेहतर होता है और LED पैनल के मुकाबले बिजली की कम खपत करता है. इसका फायदा यह होता है कि स्मार्टफोन की बैटरी ज्यादा चलती है. अब कई कंपनियां प्रीमियम, मिड रेंज में OLED पैनल का इस्तेमाल करती है. अगर आप भी किफायती दामों में अच्छे OLED डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन की तलाश में हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे OLED स्मार्टफोन के बारे में बताएंगे जो हर लिहाज से शानदार हैं लेकिन जिनकी कीमत आपके बजट में फिट हो जाएगी.More Related News