Ola S1 vs Ather 450X vs Simple One: ई-स्कूटर सेगमेंट में ये हैं 3 बेस्ट ऑप्शन, रेंज में Simple One तो लुक और रफ्तार में Ola S1 आगे
ABP News
Best E-Scooter : ई-स्कूटर सेगमेंट में मौजूदा समय में Ola S1, Ather 450X और Simple One की चर्चा सबसे ज्यादा है. अगर आप इनमें से कुछ लेना चाहते हैं तो हम बता रहे हैं इनकी खासियत और कौन है किस पर भारी.
Best E-Scooter : भारत के ई-स्कूटर का बाजार इन दिनों युद्ध का मैदान हो गया है. इस सेगमेंट में आएदिन कई नई कंपनी लोगों का ध्यान आकर्षित करने के लिए नए फीचर्स के साथ अपने स्कूटर को उतार रहीं हैं. अब प्रोडक्ट की सफलता के लिए सिर्फ रेंज या स्टाइल ही मायने नहीं रखता, बल्कि दूसरी चीजों के साथ फीचर्स व समय पर उसकी डिलिवरी पर भी लोग ध्यान देते हैं. ई-स्कूटर सेगमेंट में मौजूदा समय में Ola S1, Ather 450X और Simple One की चर्चा सबसे ज्यादा है. आइए जानते हैं इनकी खासियत और कौन है किस पर भारी.
तीनों की खासियत
More Related News