Ola S1 Pro कम कीमत पर खरीदने का आखिरी मौका, जल्द नई कीमत के साथ शुरू होगी अगली परचेज विंडो
ABP News
Ola S1 Pro: ओला के सीईओ भाविश अग्रवाल ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कीमतों में बढ़ोतरी का एलान कर दिया है पर मूल्य वृद्धि की सटीक सीमा का कोई उल्लेख नहीं है.
OLA S1 Pro: ओला इलेक्ट्रिक ने घोषणा की है कि वह अगली खरीद विंडो में एस1 प्रो ई-स्कूटर की कीमतें बढ़ाएगी. फर्म 17-18 मार्च को होली के त्योहार के साथ अगली खरीद विंडो शुरू करने के लिए तैयार है. ओला के सीईओ भाविश अग्रवाल ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की. मूल्य वृद्धि की सटीक सीमा का कोई उल्लेख नहीं है.
भाविश अग्रवाल ने किया ट्वीटअग्रवाल ने एक ट्वीट में कहा, "उन सभी को धन्यवाद जिन्होंने पहले ही एस1 प्रो खरीद लिया है और उन लोगों को विशेष धन्यवाद जिन्होंने अपना दूसरा या तीसरा एस1 प्रो खरीदा है. इसे 129,999 में प्राप्त करने का अंतिम मौका. हम अगली विंडो में कीमतें बढ़ाएंगे. यह विंडो 18वीं मध्यरात्रि को समाप्त होती है."