![Ola Electric Scooter: खत्म होने वाला है इंतजार! इसी महीने दस्तक दे सकता है ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/23/ed14bede28ba9840c21f175c84ec0a68_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Ola Electric Scooter: खत्म होने वाला है इंतजार! इसी महीने दस्तक दे सकता है ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर
ABP News
Ola के सीईओ ने हाल ही में Ola Electric Scooter की राइड करते हुए एक वीडियो शेयर किया था, जिसके बाद माना जा रहा है कि ये स्कूटर जल्द बाजार में एंट्री करने वाला है. ये स्कूटर Bajaj Chetak को टक्कर देगा.
भारत में बढ़ती पेट्रोल की कीमत के बीच अब इलेट्रिक व्हीकल्स लोगों की पहली पसंद बनते जा रहे हैं. इसी को देखते हुए ऑटो कंपनियां इस सेगमेंट में अपने प्रोडक्ट्स लॉन्च कर रही हैं. हीरो और बजाज के बाद अब मार्केट में जल्द ही Ola का भी नया इलेक्ट्रिक स्कूटर देखने को मिलेगा. ओला का दावा है कि इस स्कूटर को ऐसी तकनीक के साथ बनाया गया है, जिसके बाद बिना चार्जिंग के भी दूर तक चलाया जा सकता है. माना जा रहा है कि ये स्कूटर इसी महीने में लॉन्च किया जा सकता है. Ola के CEO ने ली राइडहाल ही में Ola के CEO भाविश अग्रवाल ने ओला के नए स्कूटर की राइड ली. साथ ही उन्होंने इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया. इस वीडियो में उन्होंने स्कूटर्स की डिटेल्स और इसके फीचर्स के बारे में बताया. भाविश के इस वीडियो के बाद इसकी जल्द लॉन्चिंग के कयासों को भी बल मिला है और उम्मीद है कि ये स्कूटर आने वाले हफ्तों में भारत में लॉन्च किया जा सकता है.More Related News