Ola Electric Scooter की इस दिन से ले सकेंगे टेस्ट ड्राइव, जल्द शुरू होगी दूसरे फेज की बुकिंग
ABP News
Ola Electric Scooter के पहले फेज की सेल 15 सितंबर से शुरू हुई थी. वहीं अब एक नवंबर से इसके दूसरे फेज की बिक्री शुरू होने जा रही है. कंपनी दिवाली को ध्यान में रखते हुए इसकी बुकिंग शुरू कर रही है.
Ola Electric Scooter: भारतीय ऑटो बाजार में धूम मचाने वाले Ola Electric Scooter की टेस्ट ड्राइव का इंतजार अब खत्म होने को है. अगर आप भी ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की टेस्ट ड्राइव का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है. दरअसल कंपनी ने ऐलान किया है कि 10 नवंबर से ग्राहक इस स्कूटर की टेस्ट ड्राइव ले सकेंगे. ओला ने अगस्त में दो मॉडल S1 और S1 Pro लॉन्च किए थे.
एक नवंबर से शुरू होगी बुकिंगकंपनी इसके दूसरे फेज की बुकिंग भी दिवाली से पहले शुरू करने जा रही है. इसके पहले फेज की सेल 15 सितंबर से शुरू हुई थी. वहीं अब एक नवंबर से इसके दूसरे फेज की बिक्री शुरू होने जा रही है. यानी अगर आप पहली सेल में इसे लेने से चूक गए थे तो अब आपके पास इस घर लाने का बढ़िया मौका है.