Ola E-Scooter: केवल 499 रुपए में बुक करें Ola ई-स्कूटर, जानें बुकिंग प्रोसेस
The Quint
Ola E-Scooter Booking Price India: ग्राहक 499 रुपए का रिफंडेबल अमाउंट जमा कर अपने ओला स्कूटर को olaelectric.com के माध्यम से बुक कर सकते हैं. Customers can book their Ola scooter through olaelectric.com by depositing a refundable amount of Rs 499.
Ola Electric Scooter: ओला ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए बुकिंग शुरू की है. कंपनी ने कहा कि ग्राहक 499 रुपए का रिफंडेबल अमाउंट जमा कर अपने ओला स्कूटर (Ola Scooter) को olaelectric.com के माध्यम से बुक कर सकते हैं. कंपनी का कहना है कि बुकिंग करने वालें ग्राहकों को डिलीवरी में प्राथमिकता दी जाएगी.रिपोर्टस के अनुसार इस स्कूटर को एक बार चार्ज करने पर 150 किलोमीटर तक चलाया जा सकेगा. जानकारों का मानना है कि ओला का यह ई-स्कूटर भारतीय बाजार में उतरने के बाद इसका मुकाबला TVS के iQube और बजाज चेतक इलेक्ट्रिक होगा.ADVERTISEMENTओला इलेक्ट्रिक के ग्रुप सीईओ और चेयरमैन भाविश अग्रवाल ने ट्विटर पर ई-स्कूटर के बारे में जानकारी देते हुए एक टीजर वीडियो शेयर किया और लिखा भारत की ईवी क्रांति आज से शुरू हो रही है! ओला स्कूटर के लिए बुकिंग अब शुरू हो गई है. भारत में ईवीएस में विश्व में अग्रणी बनने की क्षमता है और इसपर हमें गर्व है. #Join TheRevolition.ADVERTISEMENTरिपोर्टस के अनुसर ओला के इस ई-स्कूटर में LED लाइटिंग, फ्रंट डिस्क ब्रेक, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसे कई अन्य फीचर्स देखने को मिल सकते है. माना जा रहा ओला के इस ई-स्कूटर की कीमत 1 लाख रुपये के आसपास हो सकती है फिलहाल इसकी कोई आधिकारिक जानकारी समाने नहीं आई है कंपनी जल्द ही स्कूटर के फीचर्स व कीमत का खुलासा किया जाएगा.ADVERTISEMENTOla ई-स्कूटर ऐसे बुक करेंसबसे पहले ओला इलेक्ट्रिक की वेबसाइट olaelectric.com पर जाएं.अब OTP का इस्तेमाल कर अपने फोन नंबर से लॉग इन करना होगा.अब आप Net Banking, क्रेडिट या डेबिट कार्ड, UPI, ई-वॉलेट या OlaMoney के जरिए ₹499 की पेमेंट कर स्कूटर बुक कर सकते हैं.ओला स्कूटर को रिजर्व करने के लिए किसी पेपर वर्क की जरूरत नहीं है.ऑर्डर को भविष्य में कैंसिल या उसमें बदलाव किया जा सकता है और बुकिंग अमाउंट रिफंडेबल होगा.कैंसिल होने पर 7 से 10 वर्किंग डे के भीतर पैसा वापस मिल जाएगा.बुकिंग होने के बाद, कंपनी खरीदार को ऑर्डर ID व दूसरी जानकारी SMS या ईमेल के जरिए दिए गए मोबाइल नंबर और ईमेल पर भेजेगी.ADVERTISEMENTPublished: 16 Jul 2021, 12:44 PM IST...More Related News