Ola के इस प्लांट में महिलाओं के पास होगी पूरी जिम्मेदारी, होंगी 10 हजार भर्तियां
ABP News
कंपनी ने कहा कि मैन्युफैक्चरिंग में महिलाओं की हिस्सेदारी 12 फीसदी है. महिलाओं को आर्थिक अवसर प्रदान करने के साथ उन्हें सक्षम बनाने से न केवल उनकी जिंदगी बदलाव आएगा बल्कि सोसायटी में भी सुधार होगा.
पिछले कुछ समय से ऑटो बाजार में धूम मचाने वाली कंपनी Ola Electric अब एक अच्छी पहल करने जा रही है. महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से कंपनी अपने तमिलनाडु वाले प्लांट में 10 हजार महिलाओं को नौकरी देगी. यही नहीं सबसे खास ये है कि यहां सारी जिम्मेदारी महिलाओं की ही होगी. कंपनी के सह-संस्थापक भाविश अग्रवाल के मुताबिक इस प्लांट का संचालन महिलाएं ही करेंगी. 10 हजार महिलाओं को मिलेगी नौकरीOla के सीईओ भाविश अग्रवाल ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत को आत्मनिर्भर महिला की जरूरत है. उन्होंने दावा किया है कि यह सिर्फ महिलाओं द्वारा संचालित किया जाने वाला दुनिया का एकलौता मोटर व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट होगा. इसमें करीब 10 हजार महिलाओं को नौकरी मिलेगी. उन्होंने कहा कि महिलाओं को आर्थिक अवसर उपलब्ध करने के और अधिक समावेशी वर्कफोर्स तैयार करने की दिशा में ये हमारा पहला कदम है. कंपनी की तरफ से बताया गया कि इन महिलाओं के कोर मैन्युफैक्चरिंग स्किल्स को बेहतर करने के लिए कंपनी ने अच्छा खासा इन्वेस्टमेंट किया है. महिलाएं प्लांट में बनने वाले हर वाहन के लिए जिम्मेदार होंगी.More Related News