
OLA के इलेक्ट्रिक स्कूटर ने लोगों को बनाया दीवाना, जुलाई में होने जा रहा लॉन्च
Zee News
ओला कंपनी जल्द ही भारतीय मार्केट में अपने ई-स्कूटर को लॉन्च करने वाली है. ये स्कूटर बजाज कंपनी ने इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक को कड़ी टक्कर देगा. इस स्कूटर का लुक लोगों को दीवाना कर रहा है.
नई दिल्ली: ओला इलेक्ट्रिक (OLA Electric) ने इस साल जुलाई तक भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) लॉन्च करने की घोषणा की है. इसके साथ ही कंपनी 'हाइपरचार्जर नेटवर्क' पर काम कर रही है, जिसके तहत देश के 400 शहरों में एक लाख चार्जिंग पॉइंट स्थापित किए जाएंगे. ओला ने पिछले साल तमिलनाडु में पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर फैक्टरी लगाने के लिए 2,400 करोड़ रुपये का निवेश करने की घोषणा की थी. ये फैक्टरी तैयार होने के बाद 10,000 रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएगी. यह दुनिया का सबसे बड़ा स्कूटर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट होगा, जिसकी सालाना उत्पादन क्षमता 20 लाख इकाइयों की होगी.More Related News