
Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर का खत्म हुआ इंतजार, 500 रुपये से भी कम में कर सकते हैं बुक
ABP News
Ola Electric Scooter में फुल-एलईडी लाइटिंग, फास्ट चार्जिंग कैपेसिटी और फ्रंट डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं. माना जा रहा है कि इसकी (एक्स-शोरूम) कीमत एक लाख से 1.2 लाख के बीच हो सकती है.
Ola के इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) को लॉन्चिंग इस महीने हो सकती है. वहीं कंपनी ने इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है. आने वाले दिनों में ये स्कूटर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. अगर आप भी इसका इंतजार कर रहे हैं और इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदना चाहते हैं तो कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर बुक कर सकते हैं. कंपनी का दावा है कि इस स्कूटर को एडवांस फीचर के साथ बाजार में उतारा जाएगा. Ola के सीईओ ने किया खुलासाOla के सीईओ भाविश अग्रवाल ने पिछले दिनों इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के कुछ फीचर्स के बारे में जानकारी दी थी. उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट किया था कि अपकमिंग स्कूटर में सबसे बड़े बूट स्पेस, ऐप-बेस्ड कीलेस एक्सेस और सेगमेंट-लीडिंग रेंज जैसी सुविधाएं दी जाएंगी. आप इस स्कूटर को महज 499 रुपये देकर बुक कर सकते हैं. 18 मिनट में 50 प्रतिशत तक होगा चार्जOla के अनुसार इन इलेक्ट्रिक वाहन के लिए एक मजबूत चार्जिंग नेटवर्क चाहिए होता है और कंपनी ने दावा किया है कि हमारा हाइपर चार्जर नेटवर्क सबसे बड़ा चार्जिंग नेटवर्क होगा, जिसमें टू व्हीलर्स चार्ज किए जा सकेंगे. यह चार्जिंग नेटवर्क देश भर के 400 शहरों में होगा. जिसमें ये इलेक्ट्रिक स्कूटर चार्ज हो पाएंगे. इसमें 100000 चार्जिंग पॉइंट दिए होंगे. ये चार्जिंग नेटवर्क इतना दमदार होगा कि इसमें ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर महज 18 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज किए जा सकेंगे. जिसके बाद 75 किलोमीटर तक की रेंज देगा. कंपनी ने अभी इसकी कीमत के बारे में कुछ नहीं कहा है.More Related News