
Oily Face Treatment: बेसन से दूर करें अपने चेहरे का सारा तेल, त्वचा खुलकर लेगी सांस
Zee News
Oily Skin Face Pack: ऑयली स्किन से छुटकारा पाने के लिए बेसन से बने फेस पैक का इस्तेमाल किया जा सकता है. आइए जानते हैं.
जिन लोगों की ऑयली स्किन (तैलीय त्वचा) होती है, वे ही जानते हैं कि यह कितना परेशान करती है. तैलीय त्वचा (Oily Skin) के कारण चेहरे पर मुंहासे, ब्लैक हेड्स, व्हाइट हेड्स आदि समस्याएं हो सकती हैं. मगर आप इन समस्याओं को सिर्फ बेसन की मदद से दूर कर सकते हैं और आपकी स्किन खुलकर सांस लेने लगेगी. क्योंकि, चेहरे से अतिरिक्त तेल (सीबम) हट जाने से रोमछिद्रों को पर्याप्त ऑक्सीजन मिल सकेगी. आइए, ऑयली स्किन के लिए बेसन (Gram Flour Use for Oily Skin) का उपयोग जानते हैं. तैलीय त्वचा के लिए बेसन का फेस पैक (Gram Flour for Oily Skin) ऑयली स्किन से छुटकारा पाने के लिए आप बेसन से बने इन फेस पैक (Gram Flour Face Pack) का इस्तेमाल कर सकते हैं. बेसन चेहरे से अतिरिक्त तेल को सोख लेता है और आपको ऑयल-फ्री स्किन प्रदान करता है.More Related News