Oh My God के सीक्वल में अक्षय कुमार के साथ नजर आएंगे पंकज त्रिपाठी, परेश रावल को किया रिप्लेस
ABP News
बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म ओह माई गॉड के सीक्वल में पंकज त्रिपाठी ने परेश रावल को रिप्लेस कर दिया है. जबकि अक्षय कुमार पहली फिल्म की तरह ही कृष्ण अवतार में नजर आएंगे. फिल्म की शूटिंग सितंबर और अक्टूबर में होगी
साल 2012 में आई सुपरहिट फिल्म 'ओह माय गॉड' का सीक्वल बनने जा रहा है. 'ओह माय गॉड' में अक्षय कुमार और परेश रावल लीड रोल में थे. इसमें मिथुन चक्रवर्ती का भी अहम किरदार था. फिल्म के सुपरहिट होने की वजह से इसका सीक्वल लाया जा रहा है. पहले फिल्म की शूटिंग मई-जून 2021 में होने थी. लेकिन कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए इसकी शूटिंग को आगे बढ़ा दिया गया है. 'ओह माय गॉड 2' की शूटिंग अब सितंबर 2021 में शुरू होगी. फिल्म की शूटिंग की शुरुआत करने से पहले मेकर्स के दीमाग में कई तरह के आइडिया आ रहे थे, जिसकी मैपिंग नहीं हो पा रही थी. पहली फिल्म की सक्सेस के बाद इसके सीक्वल को बनाना मेकर्स की बहुत बड़ी जिम्मेदारी है. अभी लॉकडाउन है और चीजें ठीक होने के बाद मेकर्स को इसे जल्द से जल्द बनाना चाहते हैं.More Related News