OFB ने इजरायल की मदद से 25 हेवी मशीन गन बनाकर नौसेना और कोस्टगार्ड को सौंपी | जानें खासियत
ABP News
ये मशीनगन्स रिमोट के जरिए लक्ष्य को भेद सकती हैं. रेज फाउंडर, थर्मल इमेजर और सीसीडी कैमरा से लैस ये गन्स दिन और रात दोनों में भी इस्तेमाल की जा सकती है.
नई दिल्ली: ऑर्डेनेंस फैक्ट्री बोर्ड यानि ओएफबी ने इजरायल की मदद से 25 हेवी मशीन गन बनाकर नौसेना और कोस्टगार्ड को सौंप दी हैं. इन रिमोट कंट्रोल मशीन गन्स को समुद्री जहाज में लगाया जाता है. ओएफबी के मुताबिक, 12.7 एमएम की ये 2-नाटो स्टैंडर्ड हैवी मशीन गन, जिन्हें स्टैबेलाइजड रिमोट कंट्रोल गन (एसआरसीजी) भी कहा जाता है तमिलनाडु के त्रिचापल्ली की ऑर्डेनेंस फैक्टी त्रिची में बनाई गई हैं. इसके लिए इजरायल की एलबिट-सिस्टम्स ने ओएफबी को हैवी मशीनगन की तकनीक सौंपी थी (ट्रांसफर ऑफ टेक्नोलॉजी यानि टीओटी). इन 25 एसआरसीजी गन्स में से 15 नौसेना को और 10 कोस्टगार्ड को दी गई हैं. शनिवार को त्रिचापल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान ओएफबी ने इन मशीनगन्स को नौसेना और कोस्टगार्ड के अधिकारियों को सौंपी.More Related News