Odisha News: बुजुर्ग महिला ने 1 करोड़ की संपत्ति किया रिक्शा चालक के नाम, बताई ये वजह
ABP News
Odisha News: रिक्शा चालक, पिछले 25 वर्षों से मिनाती और उसके परिवार के सदस्यों (जिनका निधन हो चुका है) की सेवा कर रहा है.
Odisha News: समाज के लिए एक मिसाल कायम करते हुए ओडिशा के कटक शहर में एक 63 वर्षीय महिला ने अपनी पूरी संपत्ति जो करीब एक करोड़ रुपये है, एक रिक्शा चालक को दान कर दी है. मिनाती पटनायक ने शहर के सुताहाट इलाके में अपना तीन मंजिला घर, सोने के गहने और अन्य सभी संपत्ति रिक्शा चालक बुद्धा सामल को दान कर दी है. उसने बुद्धा के पक्ष में वसीयत कर दी है.
रिक्शा चालक, जो अपनी पत्नी और दो बेटों के साथ रहता है, पिछले 25 वर्षों से मिनाती और उसके परिवार के सदस्यों (जिनका निधन हो चुका है) की सेवा कर रहा है. संबलपुर की रहने वाली मिनाती ने कटक शहर के एक धनी व्यक्ति कृष्ण कुमार पटनायक से शादी की थी. वह अपने पति और बेटी कोमल के साथ खुशी-खुशी रह रही थी. मिनाती के पति का 2020 में निधन हो गया, जबकि उनकी बेटी की 2021 में मृत्यु हो गई.