![Odisha: नल के जरिये 24*7 मिलेगा शुद्ध पानी, ऐसा करने वाला देश का पहला शहर बना पुरी](https://c.ndtvimg.com/2018-11/dj7gb0a_tap-generic_625x300_14_November_18.jpg)
Odisha: नल के जरिये 24*7 मिलेगा शुद्ध पानी, ऐसा करने वाला देश का पहला शहर बना पुरी
NDTV India
Odisha: पुरी भारत का पहला ऐसा शहर बन गया है, जिसने 100% घरेलू मीटर कनेक्शन के साथ शहर भर में 24*7 गुणवत्तापूर्ण पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने का लक्ष्य हासिल किया है. पुरी अब विश्व के उन चुनिंदा शहरों में शामिल हो गया है, जहां टैप के जरिये शुद्ध पानी उपलब्ध करवाया जा रहा है.
ओडिशा (Odisha) के पुरी शहर में जगन्नाथ धाम दर्शन करने आने वाले पर्यटकों और स्थानीय लोगों को अब स्वच्छ पानी के लिए अब दर-दर भटकने या सीलबंद बोतल खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी. पुरी में लोगों को उच्च गुणवत्ता वाला पानी नल यानी टैप के जरिये 24*7 मिलेगा. पुरी भारत का पहला ऐसा शहर बन गया है, जिसने 100% घरेलू मीटर कनेक्शन के साथ शहर भर में 24*7 गुणवत्तापूर्ण पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने का लक्ष्य हासिल किया है. इससे 2.50 लाख से अधिक आबादी को स्वच्छ जल मिल सकेगा.More Related News