
Odisha: ओडिशा सरकार का बड़ा फैसला, राज्य में 693.35 करोड़ रुपये की लागत से बनेंगे 89 नए स्टेडियम
ABP News
Odisha: सीएम नवीन पटनायक की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में ये फैसला लिया गया है. इन स्टेडियम का निर्माण अगले 18 महीनों में हो जाएगा. महामारी और आपदा के समय इन्हें अस्पतालों में बदला जा सकेगा.
Odisha: ओडिशा सरकार ने राज्य में खेलों के लिए बेहतर सुविधाएं और इन्फ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध कराने को लेकर 693.35 करोड़ रुपये की लागत से 89 बहुउद्देश्यीय इनडोर स्टेडियम बनाने का निर्णय लिया है. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में ये फैसला लिया गया है. राज्य सरकार ने कहा है कि इन स्टेडियम का निर्माण अगले 18 महीनों में हो जाएगा. साथ ही महामारी और आपदा के दौरान इन स्टेडियमों को जरुरत के हिसाब से अस्पतालों में परिवर्तित किया जा सकेगा. ये 89 बहुउद्देश्यीय इनडोर स्टेडियम राज्य के सभी शहरी क्षेत्रों में बनाए जाएंगे जिससे कि आने वाले समय में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का परचम लहराने के लिए खिलाड़ियों को तैयार किया जा सके. बता दें कि, ओडिशा सरकार भारत की पुरुष और महिला हॉकी टीम दोनों ही की ऑफिसियल स्पॉन्सर भी है. इसके साथ ही राज्य सरकार के प्रयासों से ही 2018 में हॉकी विश्व कप का आयोजन भुवनेश्वर में किया गया था.More Related News