
ODI Records: 2003 में 7 रन की रोमांचक जीत से शुरू हुआ था ऑस्ट्रेलिया का विजय रथ, लगातार 21 मैच जीतने के बाद यहां रूका था काफिला
ABP News
Most Consecutive Wins in ODI: ऑस्ट्रेलिया ने साल 2003 में लगातार 21 वनडे मैच जीते थे. आज तक कोई भी टीम इस रिकॉर्ड के आसपास भी नहीं पहुंची है.
Australian record of Most Consecutive Wins in ODI: 11 जनवरी 2003 को खेले गए एक बेहद ही रोमांचक वनडे मैच से ऑस्ट्रेलिया के एक बड़े रिकॉर्ड का सफर शुरु हुआ था. होबार्ट में इंग्लैंड के खिलाफ खेला गया यह मैच ऑस्ट्रेलिया ने महज 7 रन से जीता था. इस मैच में कंगारुओं ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 271 रन बनाए थे, जवाब में इंग्लिश टीम ने 47 ओवर तक महज 5 विकेट खोकर 249 रन बना लिए थे. इंग्लैंड को जीत के लिए 18 गेंदों पर महज 23 रन की दरकार थी. लग रहा था कि इंग्लैंड यहां से मैच जीत जाएगी लेकिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने बाजी पलट दी और इंग्लैंड की टीम निर्धारित ओवरों तक महज 264 रन बना पाई. ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच रोमांचक अंदाज में 7 रन से जीता और इसी के साथ उसका विजय रथ ऐसा शुरू हुआ कि एक के बाद एक लगातार 21 वनडे मैच टीम की झोली में आ गए. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका, पाकिस्तान, भारत, न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज जैसी टीमों को लगातार मुकाबले हराए.
VB सीरीज से शुरू हुआ ऐतिहासिक सफरहोबार्ड में वीबी सीरीज के मुकाबले में 7 रन की जीत के बाद इसी सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड और श्रीलंका को लगातार मैच हराए. 15 जनवरी को हुए श्रीलंका के खिलाफ मैच में कंगारुओं को 4 विकेट से जीत मिली. फिर 19 जनवरी को भी ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हरा दिया. 21 और 23 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया ने एकतरफा मुकाबले में श्रीलंका (9 विकेट) और इंग्लैंड (10 विकेट) को मात दी. इस सीरीज के फाइनल मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया का सामना इंग्लैंड से हुआ. यहां भी दोनों फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को जीत हासिल हुई.