
October Vrat Tyohar 2021: अक्टूबर के महीने में हैं कई व्रत-त्योहार, नवरात्रि से लेकर करवा चौथ तक की जानें तारीखें
ABP News
October Vrat-Festival 2021: व्रत और त्योहारों का मौसम चतुर्मास से शुरू हो जाता है और अश्विन मास तक आते-आते कई व्रत और त्योहार एक साथ आ जाते हैं.
October Month Festival 2021: व्रत और त्योहारों का मौसम चतुर्मास से शुरु हो जाता है और अश्विन मास (Ashwin Month) तक आते-आते कई व्रत और त्योहार एक साथ आ जाते हैं. अश्विन मास चतुर्मास का तीसरा महिना होता है और आखिरी माह कार्तिक (Kartik Month) का होता है. इसमें भी कई व्रत और त्योहार आते हैं. अक्टूबर का महीना (October Month Vrat) शुरु हो चुका है पितृपक्ष चल रहे हैं. अश्विन माह के कृष्ण पक्ष में ही कई व्रत आने को है. नवरात्रि (Navratri), दशहरा (Dussera), करवा चौथ (Karwa Chauth) आदि सभी इस महीने में आएंगे. आइए जानते हैं इन त्योहारों की तारीखें.
अक्टूबर में पड़ने वाले व्रत-त्योहार (October Vrat Festival 2021)