October Born People: लकी होते हैं इस महीने में जन्मे लोग, महान शख्सियतों से बन जाता है खास कनेक्शन
Zee News
दुनिया (World) के सबसे ज्यादा मशहूर लोग (Famous People) साल के कुछ खास महीनों (Special Months) में ही पैदा हुए हैं. फिर चाहे वे राजनीतिक लीडर हों, बड़े उद्योगपति या महान वैज्ञानिक और कलाकार हों.
October Born People: हर महीने (Month) में जन्मे (Born) जातकों में कुछ न कुछ खूबियां-खामियां होती हैं. लेकिन साल के इन 12 महीनों (12 Months) में से कुछ महीने खास (Special) हैं क्योंकि इन महीनों में ऐसे लोग पैदा हुए हैं, जिन्होंने दुनिया में आमूलचूल परिवर्तन लाए हैं. दुनिया की ऐसी मशहूर शख्सियों (World Famous Personalities) की जन्म तारीखों पर की गई रिसर्च में सामने आया है कि ज्यादातर महान लोगों का जन्म अक्टूबर महीने (October) में हुआ है तो वहीं सबसे ज्यादा अरबपति दिसंबर महीने में पैदा हुए हैं.
भारत के महान लोगों की ही बात करें तो महात्मा गांधी, पूर्व राष्ट्रपति डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम का जन्म अक्टूबर महीने में हुआ था. वहीं ज्योतिष के लिहाज से बात करें तो अक्टूबर महीने में पैदा हुए लोगों में कुछ ऐसी खास बातें होती हैं जो उन्हें दूसरों से अलग बनाती हैं. जैसे-