Obstructive Sleep Apnoea (OSA): क्या है नींद की वो बीमारी जिससे बप्पी लाहिड़ी की हुई मौत
BBC
मशहूर फ़िल्म संगीतकार बप्पी लाहिड़ी का निधन हो गया है. उनकी मौत की वजह ओएसए (ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एप्निया) बताई गई है जो नींद से जुड़ी एक बीमारी है.
मशहूर फ़िल्म संगीतकार बप्पी लाहिड़ी का 69 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. उनकी मौत की वजह ओएसए (ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एप्निया) बताई गई है जो नींद से जुड़ी एक बीमारी है.
बप्पी लाहिड़ी ने मुंबई के क्रिटिकेयर अस्पताल में मंगलवार रात 11:45 पर आख़िरी साँस ली. अस्पताल के निदेशक डॉक्टर दीपक नामजोशी ने इसके बारे में एक बयान जारी किया.
डॉक्टर दीपक नामजोशी ने कहा, ''बप्पी लाहिड़ी ओएसए (ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एप्निया और सीने में संक्रमण से ग्रस्त थे. वे इसकी वजह से जुहू स्थित क्रिटिकेयर अस्पताल में 29 दिन भर्ती रहे थे. उनकी तबीयत ठीक हो गई थी और 15 फ़रवरी को उन्हें डिस्चार्ज किया गया. मगर एक दिन बाद उनकी सेहत फिर बिगड़ गई और उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल वापस लाया गया जहाँ इस बीमारी से रात लगभग 11:45 बजे उनका देहांत हो गया."
बयान में आगे ये भी कहा गया, "वो पिछले वर्ष कोविड से संक्रमित हुए थे. उन्हें पिछले एक साल से ओएसए था. इससे पहले वो कई बार इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती हुए थे और हर बार उनकी सेहत में सुधार हुआ था."