
OBC Reservation: MP में पिछड़ा वर्ग को 27% आरक्षण के लिए शिवराज सरकार ने की तैयारी, अगली सुनवाई में दिग्गज वकील रखेंगे हाईकोर्ट में दलीलें
ABP News
OBC Reservation: MP के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और उनके मंत्रिमंडल के पिछड़ा वर्ग के मंत्रियों की तीन घंटे तक बैठक चली. बैठक में चिंतन किया गया कि किस तरह 27% ओबीसी आरक्षण देना सुनिश्चित किया जाए.
OBC Reservation: मध्य प्रदेश में पिछड़ा वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण दिलाने के मुद्दे पर घिरी शिवराज सिंह की सरकार ने अब नई रणनीति बनाई है. जिसके तहत तय हुआ है कि उच्च न्यायालय में होने अगली सुनवाई में दिग्गज वकील सरकार का पक्ष रखेंगे रखेंगे और न्यायालय से आग्रह करेंगे कि इसी सुनवाई को अंतिम मानकर पिछड़ा वर्ग के हित में 27 प्रतिशत आरक्षण को मंजूरी दी जाए. इस मुद्दे पर आज मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनके मंत्रिमंडल के पिछड़ा वर्ग के मंत्रियों की तीन घंटे तक बैठक चली. जिसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की. बैठक के बाद राज्य के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बताया कि बैठक में चिंतन किया गया कि किस तरह प्रदेश में 27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण देना सुनिश्चित किया जाए.More Related News