
NZ vs BAN: 9 बॉल फेंकी जा चुकी थीं, अचानक बदल गया टारगेट, बैटिंग टीम रह गई हैरान
Zee News
NZ vs BAN: न्यूजीलैंड और बांग्लादेश (NZ vs BAN) के बीच खेले गए टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने 28 रन से बाजी मारी. हालांकि इस मैच में एक अजीबों-गरीब नजारा देखने को मिला.
नई दिल्ली: क्रिकेट के खेल में आए दिन कुछ ना कुछ ऐसा देखने को मिलता है जो सबको हैरान कर देता है. ऐसा ही कुछ हाल ही में न्यूजीलैंड और बांग्लादेश (NZ vs BAN) के बीच खेले गए टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में भी देखने को मिला है. इस मैच में बांग्लादेश (Bangladesh) की टीम न्यूजीलैंड (New Zealand) द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी लेकिन असल में न्यूजीलैंड ने उन्हें कितने रनों का टारगेट दिया था इस बात का उन्हें मालूम ही नहीं था. न्यूजीलैंड (New Zealand) ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 173 रन बनाए. न्यूजीलैंड (New Zealand) ने ये स्कोर 17.5 ओवरों में बनाया था, जिसके बाद अचानक बारिश के चलते खेल को बीच में रोकना पड़ा. बारिश के चलते न्यूजीलैंड दोबारा बल्लेबाजी करने नहीं उतरी. न्यूजीलैंड की ओर से ग्लेन फिलिप्स ने सबसे ज्यादा नाबाद 58 रन की पारी खेली. इसके बाद बांग्लादेश (Bangladesh) को डकवर्थ लुईस सिस्टम के तहत टारगेट दिया जाना था, लेकिन जो हुआ उसने सभी को हैरान कर दिया.More Related News