
NZ vs BAN: तस्कीन अहमद ने लिया एक हाथ से गप्टिल का गजब कैच, देखकर खुद हंसने लगा बल्लेबाज.देखें video
NDTV India
NZ vs BAN: न्यूजीलैंड पारी में ओपर मार्टिन गप्टिल (Martin Guptill) ने कीवी टीम को शानदार शुरूआत देने की कोशिश की लेकिन 18 गेंद पर 21 रन बनाने के बाद गेंदबाज मोहम्मद सैफुद्दीन की गेंद पर तस्कीन अहमद (Taskin Ahmed) के द्वारा फाइन लेग पर कैच कर लिए गए. दरअसल जिस अंदाज में गप्टिल कैच आउट हुए वो हैरान और चकित करने वाला रहा.
NZ vs BAN: बारिश से बाधित बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टी-20 में न्यूजालैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 17.5 ओवर में 5 विकेट पर 173 रन बनाए. न्यूजीलैंड की ओर से ग्लेन फिलिप्स ने तूफानी पारी खेली और 31 गेंद पर 58 रन बनाकर नाबाद रहे. फिलिप्स की अर्धशतकीय पारी के दम पर ही न्यूजीलैंड 17.5 ओवर में 173 रन बना पाने में सफल रही. फिलिप्स ने अपनी 58 रन की नाबाद पारी में 5 चौके और 2 छक्के जमाए. इसके अलावा डेरिल मिशेल ने 16 गेंद पर 34 रन की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर टीम के स्कोर को 170 से आगे ले जाने में खास भूमिका निभाई.More Related News