
NZ Enters Into Semifinal: न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से धोकर सेमीफाइनल में बनाई जगह, टीम इंडिया का भी 'बैग पैक'
ABP News
NZ vs AFG: न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को हराकर टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. कीवी टीम की इस जीत के साथ टीम इंडिया के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद खत्म हो गई है.
Team India Semifinal Hope Finishes: न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान(Newzealand vs Afghanistan) को 8 विकेट से हराकर टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. कीवी टीम की इस जीत के साथ टीम इंडिया के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद खत्म हो गई है. कीवी टीम ग्रुप 2 से सेमीफाइनल में प्रवेश करने वाली दूसरी टीम है. पाकिस्तान पहले ही अंतिम 4 में एंट्री कर चुकी है. टी20 वर्ल्ड कप की जो चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंची हैं वो इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान है.
इस मुकाबले की बात करें तो अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. नजीबुल्लाह जादरान के शानदार अर्धशतक की बदौलत टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 124 रन बना पाई. इसके बाद न्यूजीलैंड ने 18.1 ओवर में केवल 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. उसके लिए कप्तान केन विलियमसन ने 42 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से नाबाद 40 रन की पारी खेली. उन्होंने डेवोन कॉनवे (36*) के साथ तीसरे विकेट के लिए 68 रन की नाबाद साझेदारी भी की. कॉनवे ने 32 गेंदों पर 4 चौके जड़े. अफगानिस्तान के लिए राशिद खान और मुजीब उर रहमान ने 1-1 विकेट लिया.