Nykaa IPO Update : लिस्टिंग से पहले ही Grey Market में 60 फीसदी प्रीमियम के साथ ट्रेड कर रहा Nykaa का IPO
ABP News
Nykaa IPO : लिस्टिंग से पहले ही Nykaa का शेयर 60 फीसदी की प्रीमियम के साथ Grey Market में ट्रेड कर रहा. 1085 - 1125 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड तय किया है. 28 अक्टूबर को खुलेगा Nykaa का IPO.
Nykaa IPO : Beauty and Wellness प्रोडक्ट्स ऑनलाइन बेचने वाली कंपनी Nykaa का IPO 28 अक्टूबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा. लेकिन Nykaa के आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों की लॉटरी लग सकती है. Grey Market में Nykaa का शेयर 60 फीसदी की प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. इसका मतलब ये हुआ कि शेयर की कीमत 1085 - 1125 रुपये तय की गई है तो Upper band पर आज की तारीख में शेयर 1800 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. जानकार Grey Market में लिस्टिंग के समय तक प्रीमियम रेट में और उछाल की भविष्यवाणी कर रहे हैं.
28 अक्टूबर को खुलेगा IPO
More Related News