
Nutrela Women’s Superfood बनाए आपकी हड्डियों को मजबूत, खूबसूरत त्वचा और बालों का राज
ABP News
Nutrela Women’s Superfood से शरीर में प्रोटीन, कैल्शियम, विटामिन, मिनरल्स और एमिनो एसिड्स की कमी को पूरा किया जा सकता है. ये महिलाओं को स्वस्थ और सुंदर बनाता है.
Nutrela Women’s Superfood: स्वस्थ रहने के लिए महिलाओं को पोषक तत्वों से भरपूर आहार की जरूरत होती है. उम्र के अलग-अलग दौर में महिलाओं के शरीर में कई तरह के बदलाव आते हैं. अक्सर बच्चा होने के बाद या 40 के पार महिलाओं को हड्डियों में दर्द, कमर दर्द और जोड़ों के दर्द की समस्या परेशान करने लगती है. बच्चा होने के बाद शरीर में विटामिन और मिनरल्स कमी हो जाती है जिससे बालों के झड़ने के समस्या और त्वचा पर असर दिखने लगता है. ऐसे में आपको अपने खान-पान (Food), पोषण (Nutrition) और स्वास्थ्य (Health) को लेकर ज्यादा सजग रहना चाहिए, लेकिन कई बार महिलाएं दूसरी जिम्मेदारियों के चक्कर में अपनी हेल्थ से समझौता कर लेती हैं. जिससे उनकी परेशानियां ज्यादा बढ़ जाती हैं.
ऐसे में आपको भरपूर पोषण पाने के लिए कुछ सप्लीमेंट लेते रहना चाहिए. पतंजलि का Nutrela Women’s Superfood एक ऐसा सप्लीमेंट है जो महिलाओं के शरीर के लिए जरूरी पोषक तत्वों की कमी को पूरा करता है. इसमें सभी जरूरी विटामिन और मिनरल्स (Vitamins And Minerals) को शामिल किया गया है. जो बहुत फायदेमंद है.