Nutrela Vitamin B12 Bio-Fermented से पूरी करें विटामिन बी-12 की कमी, मिलेंगे कई फायदे
ABP News
Nutrela Vitamin B12 Bio-Fermented के सेवन से आप शरीर में विटामिन बी-12 की कमी को आसानी से पूरा कर सकते हैं. खासबात ये है कि ये प्रोडक्ट पूरी तरह से प्राकृतिक स्रोत से तैयार किया गया है.
Nutrela Vitamin B12 Bio-Fermented: हमारे शरीर के सभी अंगों और उनके कार्यों को सुचारु रुप से करने में विटामिन बी-12 (Vitamin B12) अहम भूमिका निभाता है. हमारे तंत्रिका तंत्र (Nerve cells) और लाल रक्त कोशिकाओं के निर्माण (Red blood cell formation) के लिए विटामिन बी-12 बहुत जरूरी है. शरीर में पर्याप्त मात्रा में रेड ब्लड सेल्स नहीं बनने पर एनीमिया की समस्या हो सकती है. शरीर में विटामिन बी-12 की कमी से थकान और कमजोरी महसूस हो सकती है. अगर आपके शरीर को पर्याप्त मात्रा में विटामिन बी-12 प्राप्त हो रहा है तो इससे आपकी इम्यूनिटी मजबूत होती है. आप लंबे समय तक एनर्जेटिक महसूस करेंगे. आपकी याददाश्त मजबूत होगी और दिल से जुड़ी बीमारियां कम होंगी. नॉन वेजिटेरियन फूड ( Non-vegetarian Food) में काफी मात्रा में विटामिन बी-12 पाया जाता है लेकिन शाकाहारी लोगों के लिए विटामिन बी-12 की कमी को पूरा कर पाना काफी मुश्किल होता है. आप इसके लिए समय-समय पर सप्लीमेंट्स लेकर विटामिन बी-12 की कमी को पूरा कर सकते हैं. विटामिन बी-12 की कमी को पूरा करने के लिए आप Nutrela Vitamin B12 Bio-Fermented भी ले सकते हैं. ये भारत का पहला बायो फरमेंटेड विटामिन बी-12 (Bio fermented Vitamin B12) सप्लीमेंट है. न्यूट्रिला बायो फर्मेंटेड पूरी तरह से शाकाहारी तत्वों (Vegetarian) पर आधारित है. इसको ग्लूटेन फ्री, बिना किसी कलर और प्रिजर्वेटिव (Preservative) के तैयार किया गया है. बायो फर्मेंटेड सप्लीमेंट्स (Bio fermented supplements) से जरिए हमारा शरीर सभी पोषक तत्वों को आसानी से अवशोषित (Absorption) कर लेता है. जानते हैं Nutrela Vitamin B12 Bio-Fermented के फायदे.More Related News