Nutrela Organic Omega से शरीर में पूरी करें Omega-3, 6, 7 और 9 की कमी, रोजाना सेवन से स्वास्थ्य को मिलेंगे आश्चर्यजनक फायदे
ABP News
Omega-3 Fatty Acid हमारे शरीर को स्वस्थ रखने के लिए बहुत जरूरी है, लेकिन प्राकृतिक स्रोत से इसकी कमी पूरी कर पाना कई बार मुश्किल हो जाता है. ऐसे में आप Nutrela Organic Omega का सेवन कर सकते हैं.
Organic Omega: ओमेगा फैटी एसिड हमारे शरीर को स्वस्थ रखने के लिए बहुद जरूरी हैं. ओमेगा-3 फैटी एसिड 3 प्रकार के (Omega-3 Fatty Acids) होते हैं, जिसमें एएलए (ALA), ईपीए (EPA), डीएचए (DHA) शामिल है. ओमेगा-3 फैटी एसिड शरीर के लिए जरूरी फैट है. ओमेगा-3 और ओमेगा-6 शरीर को स्वस्थ रखने के लिए बहुत जरूरी है. ओमेगा-7 और ओमेगा-9 की शरीर को ज्यादा जरूरत नहीं होती है. अगर आप अपनी डाइट से इन जरूरी एसिड्स को नजरअंदाज करते हैं तो इसकी कमी से कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं. आपके दिल (Heart), त्वचा (Skin), बाल (Hair) और इम्यूनिटी (Immunity) को मजबूत बनाने के लिए ओमेगा फैटी एसिड बहुत जरूरी है. मानसिक रोगों को दूर करने (Omega Good For Mental Health) और आंखों से जुड़ी समस्याएं (Eyes Problem) कम करने में भी ओमेगा फैटी एसिड अहम भूमिका निभाता है. हमारा शरीर अपने आप से ओमेगा-3 फैटी एसिड नहीं बना पाता है. इसलिए हमें ओमेगा फैटी एसिड से भरपूर खाद्य पदार्थ या सप्लीमेंट अपनी डाइट में जरूर शामिल करने चाहिए. न्यूट्रिला ऑर्गेनिक ओमेगा (Nutrela Organic Omega) एक ऐसा प्रोडक्ट है जिसमें आपको ओमेगा-3, 6, 7, 9 के सभी प्रकार मिल जाएंगे. खास बात ये है कि Nutrela Organic Omega पूरी तरह से हर्बल (Herbal) और नेचुरल प्रोडक्ट (Natural Products) पर बेस्ड है. इससे ओमेगा फैटी एसिड की दैनिक जरूरतों को आप आसानी से पूरा कर सकते हैं. जानते हैं इसके फायदे.More Related News