Nutrela Organic Omega से बढ़ेगा गुड कोलेस्ट्रॉल, हार्ट रहेगा हेल्दी
ABP News
Nutrela Organic Omega से शरीर में बेड कोलेस्ट्रॉल कम होता है और गुड कोलेस्ट्रॉल का लेवल बढ़ता है. इसके सेवन से दिल और दिमाग स्वस्थ बनता है. स्वस्थ रखने के लिए ओमेगा डाइट में जरूर शामिल करें.
Nutrela Organic Omega: ओमेगा फैटी एसिड से शरीर को हेल्दी फैट मिलता है. शरीर में ओमेगा की कमी से दिल (Heart), रोग प्रतिरोधक क्षमता (Immunity), त्वचा (Skin) और आपके बाल (Hair) सबसे ज्यादा प्रभावित होते हैं. दिल को मजबूत बनाने के लिए ओमेगा-3 फैटी एसिड बहुत जरूरी है. ओमेगा फैटी एसिड से शरीर में बेड कोलेस्ट्रॉल कम होता और गुड कोलेस्ट्रॉल बढ़ता है. ओमेगा हमारी मेंटल हेल्थ के लिए भी (Omega Good For Mental Health) जरूरी है. कई बार ओमेगा फैटी एसिड को डाइट के जरिए लेना मुश्किल हो जाता है खासतौर से जो लोग वेजिटेरियन हैं. ऐसे में आप पतंजलि का Nutrela Organic Omega खा सकते हैं. ये आपके लिए शुद्ध शाकाहारी स्रोत से निर्मित सप्लीमेंट है, जिसे आप आसानी से अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं. Nutrela Organic Omega से शरीर को ओमेगा-3, 6, 7, 9 सभी मिल जाते हैं.
यहां से खरीदें: NUTRELA ORG OMEGA 3,6,7,9 45 GM