
Nutrela Natural Vitamin C And Zinc से मजबूत होगी इम्यूनिटी, शरीर में बढ़ने लगेंगे एंटीबॉडी
ABP News
Nutrela Natural Vitamin C+Zinc के सेवन से रोगप्रतिरोधक क्षमता मजबूत होती है. इससे शरीर में जिंक और विटामिन सी की कमी को आसानी से पूरा किया जा सकता है. खास बात ये है कि इसे बच्चों को भी खिला सकते हैं.
Nutrela Natural Vitamin C And Zinc: विटामिन सी और जिंक शरीर को हेल्दी रखने और इम्यूनिटी का मजबूत बनाने में मदद करते है. खासतौर से कोरोना काल में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए लोग जिंक और विटामिन सी से भरपूर चीजों का सेवन कर रहे हैं. हालांकि कई बार डाइट से शरीर को सभी जरूरी विटामिन और मिनरल्स नहीं मिल पाते हैं. ऐसे में लोग जरूरी पोषक तत्वों को सप्लीमेंट के तौर पर ले लेते हैं. लोग फिट रहने के लिए मल्टी विटामिन का सेवन करने लगे हैं. शरीर में जिंक और विटामिन सी की कमी होने पर Nutrela Natural Vitamin C + Zinc आपके लिए एक अच्छा सप्लीमेंट है. खास बात ये है कि इसमें आपको दोनों पोषक तत्व मिल जाते हैं जो आपकी इम्यूनिटी को मजबूत बनाने के साथ-साथ शरीर को स्वस्थ रखते हैं. विटामिन सी और जिंक की कमी से प्रतिरक्षा प्रणाली पर सबसे ज्यादा असर पड़ता है. कोविड में खुद को सुरक्षित रखने के लिए और संक्रमण और बीमारियों से बचने के लिए आपको विटामिन सी और जिंक से भरपूर Nutrela Natural Vitamin C + Zinc का सेवन जरूर करना चाहिए. ये पूरी तरह से नेचुरल सोर्स से निर्मित प्रोडक्ट है. इससे शरीर को कई फायदे मिलते हैं.
यहां से खरीदें: NUTRELA VIT C+ ZINC NATURAL 45 GM