Nutrela Kid’s Superfood से बच्चे के शारीरिक और मानसिक विकास में मिलेगी मदद, लंबाई और वजन भी बढ़ेगा
ABP News
Nutrela Kid’s Superfood प्राकृतिक सप्लीमेंट है. जो बच्चे के संपूर्ण विकास में मदद करता है. इसमें सभी विटामिन्स, मिनरल्स, प्रोटीन और एमिनो एसिड का इस्तेमाल किया गया है, जो विकास में मदद करते हैं.
Nutrela Kid’s Superfood: बच्चों के खाने-पीने को लेकर सभी मां-बाप परेशान रहते हैं. बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास पर (Kids Development) संतुलित पोषण (Balance Diet) बहुत असर डालता है. आपको ऐसा आहार बच्चों की डाइट में शामिल करना चाहिए, जिसमें सभी पोषक तत्व मौजूद हों. बच्चों के खाने में विटामिन (Vitamin), मिनरल्स (Minerals), प्रोटीन (Protein), फाइबर (Fiber) और हर्बल एक्सट्रेक्ट्स (Herbal Extracts) से भरपूर चीजें शामिल करना जरूरी है. इस तरह के भोजन से बच्चों के सही विकास में मदद मिलती है. हालांकि आजकल अनहेल्दी लाइफस्टाइल (Unhealthy Lifestyle) की वजह से बच्चों को सही पोषण नहीं मिल पाता है. जिसका नतीजा ये है कि बच्चों में कई तरह की स्वास्थ्य समस्याएं (Health Problem in Kids) होने लगी हैं. बच्चों में कमजोर इम्यूनिटी, थकान, हड्डियों और दांतों से जुडी समस्याएं आम हो गई हैं. ऐसे में आपको बच्चों की डाइट में पोष्टिक तत्वों से भरा कोई सप्लीमेंट जरूर शामिल करना चाहिए. पतंजलि का Nutrela Kid’s Superfood एक ऐसा प्राकृतिक सप्लीमेंट है जो आपके बच्चे के संपूर्ण विकास में मदद करता है. इस सप्लीमेंट में सभी सुपरफूड, विटामिन और मिनरल्स शामिल किए गए है. Patanjali Nutrela Kid’s Superfood से बच्चों के शरीर को भरपूर अमीनो एसिड और प्रोटीन भी मिलता है. इसे कई वैज्ञानिक परीक्षण के बाद तैयार किया है. 4 से 12 साल के बढ़ते बच्चों के विकास के लिए ये एक अच्छा सप्लीमेंट है. ये 100% शाकाहारी, GMO फ्री, बिना किसी प्रिजर्वेटिव्स और कलर के तैयार किया गया है. खासबात ये है कि इसमें बच्चों का पसंदीदा चॉकलेट फ्लेवर दिया गया है. जानते हैं Nutrela Kid’s Superfood बच्चे के विकास में कैसे मदद करता है.
यहां से खरीदें: PATANJALI NUTRELA KID'S SUPERFOOD 400 GM