Nutan Birthday Special: इन 5 यादगार किरदारों ने नूतन को दिलाए फिल्मफेयर पुरस्कार
NDTV India
Nutan Birthday Special: मशहूर दिवंगत अदाकारा नूतन (Nutan) किसी परिचय की मोहताज नहीं. नूतन का जन्म 4 जून 1936 में हुआ था...
मशहूर दिवंगत अदाकारा नूतन (Nutan) किसी परिचय की मोहताज नहीं. नूतन का जन्म 4 जून 1936 में हुआ था. नूतन ने अपने संजीदा और सशक्त अभिनय के दम पर सिनेमा की दुनिया पर गहरी छाप छोड़ी. नूतन ने अपने करिअर की शुरुआत बतौर चाइल्ड एक्ट्रेस फिल्म ‘नल दमयंती' से की. उन्होंने ‘मिस इंडिया' में हिस्सा लिया और जीता. इस टाइटल को पाने वालीं वे पहली एक्ट्रेस थीं. घर में फिल्मी माहौल रहने के कारण नूतन का रुझान भी फिल्मों की ओर हो गया. वुमन सेंट्रिक रोल वाली फिल्में उनकी पहचान बनीं. 70 से ज्यादा फिल्में करने वाली नूतन की सादगी के लोग दीवाने थे. फिल्मों में नूतन की चॉइस अपने जमाने की एक्ट्रेसेज से जुदा थी. नूतन (Nutan) के करियर की सर्वश्रेष्ठ पांच फिल्में, इन सभी फिल्मों के लिए उन्हें फिल्मफेयर के बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड से नवाजा गया था.More Related News