
Nusrat-Yash Baby: बच्चा पैदा करने को लेकर नुसरत और यश का बड़ा खुलासा, यश बोले- प्रेग्नेंट महिला को अकेला कैसे छोड़ देता
ABP News
Nusrat Jahan Yash Dash Gupta Baby: एक्ट्रेस नुसरत जहां (Nusrat Jahan) और यशदास गुप्ता ने हाल ही में अपने बच्चे को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. नुसरत ने कहा है कि, बच्चे का फैसला हम दोनों का था.
Nusrat Jahan Yash Dash Gupta Baby: एक्ट्रेस और पॉलिटिशियन नुसरत जहां (Nusrat Jahan) ना सिर्फ कई बार विवादों में घिरी रही हैं, बल्कि एक ऐसी शख्सियत हैं जिन्होंने काफी कम समय में काफी फेम हासिल किया है. हाल ही में उन्होंने बेबी बॉय को जन्म दिया था. अब लंबे वक्त के बाद नुसरत जहां और यशदास ने अपने बच्चे को लेकर चुप्पी तोड़ी है. यश ने कहा कि नुसरत ने उन्हें च्वाइस दी है कि वो चुन सकते हैं कि अपने बेटे की जिंदगी में रहे या फिर ना रहें.
मैंने अपना फैसला नुसरत पर नहीं थोपा - यशदास
More Related News