
Nusrat Jahan Revelation: Yash Dasgupta संग शादी पर नुसरत जहां ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- आपको कैसे पता कि मैं शादीशुदा नहीं हूं?
ABP News
Nusrat Jahan Yash Dasgupta: नुसरत जहां (Nusrat Jahan) अपने एक्स पति निखिल जैन से अलग होने के बाद यश दासगुप्ता (Yash Dasgupta) के संग रह रही हैं. हाल ही में शादी को लेकर एक्ट्रेस ने खुलासा किया है.
Nusrat Jahan Revelation About Marriage With Yash Dasgupta: एक्ट्रेस नुसरत जहां (Nusrat Jahan) ने हाल ही में रिलीज हुई अपनी फिल्म स्वास्तिक संकेत के प्रमोशन के दौरान अपने बेटे यिशान (Yishaan) और पार्टनर यश दासगुप्सा (Yash Dasgupta) के बारे में खुलकर बात की. नुसरत (Nusrat Jahan Son) ने कहा कि यिशान (Yishaan) के आने के बाद से उनकी लाइफ में सबकुछ बदल चुका है. अपने एक्स हसबैंड निखिल जैन (Nikhil Jain) के संग सभी रिश्ते खत्म करने के बाद वो एक्टर यश दासगुप्ता (Yash Dasgupta) के संग शिफ्ट हो चुकी हैं. अपने इस फैसले के बारे में बात करते हुए नुसरत (Nusrat) ने कहा कि उन्हें अपने फैसले पर गर्व है. वो अपने आप को आज के जमाने की बहादुर लड़की मानती हैं. आगे नुसरत (Nusrat Jahan Revelation) ने बताया कि उनका समय अब घर और काम के बीच में बंट चुका है.
इस दौरान मजाक में नुसरत (Nusrat) ने ये भी कहा कि कई बार तो उन्हें लेट भी हो जाता है, जिसके लिए वो यिशान (Yishaan) की बहुत ज्यादा आभारी हैं. एक्ट्रेस ने कहा कि पहले लोग उन्हें बोलते थे कि वो बिल्कुल समय पर आती हैं. लेकिन अब जब वो काम पर घर से निकल रही होती है तो कोई उन्हें आशा भरी निगाहों से देख रहा होता है. यही वजह है कि नुसरत (Nusrat) को यिशान (Yishaan) को समय देकर आना पड़ा है, जिसकी वजह से काम पर पहुंचने में लेट हो जाती हैं. नुसरत (Nusrat Jahan) ने आगे कहा कि मेरा मानना है कि हर किसी की लाइफ में मां बनने के बाद काफी बदलाव आता है. शुरुआत में एक्ट्रेस ने फैसला लिया था कि वो अपने बच्चे के पिता (Yishaan Father) के नाम का खुलासा नहीं करेंगी.