![Nusrat Jahan Pregnancy: बहुत जल्द मां बनने वाली हैं नुसरत जहां, डिलीवरी के लिए आज-कल में अस्पताल में होंगी भर्ती](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/26/eac6f699ed50d106728e810a97242631_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Nusrat Jahan Pregnancy: बहुत जल्द मां बनने वाली हैं नुसरत जहां, डिलीवरी के लिए आज-कल में अस्पताल में होंगी भर्ती
ABP News
एक्ट्रेस से नेता बनी नुसरत जहां कोलकाता के एक अस्पताल के बाहर स्पॉट हुईं. उनकी इस महीने के आखिरी में या सितंबर के शुरुआत में डिलीवरी होनी है. कहा जा रहा है कि वह अस्पताल में भर्ती भी होंगी.
बंगाली एक्ट्रेस से सांसद बनीं नुसरत जहां जल्द ही अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं. टीएमसी सांसद ने एक दिन पहले रूटीन चेकअप के लिए कोलकाता के एक अस्पताल के बाहर स्पॉट हुईं. कहा जा रहा है कि उनकी डिलीवरी अगस्त के आखिरी में या सितंबर की शुरुआत में हो सकती है. नुसरत जहां के एक करीबी सूत्रों ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा,"वह आज या कल अस्पताल में भर्ती होने वाली हैं." पिछले महीने, नुसरत जहां की बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं. उन्होंने पोस्ट को कैप्शन दिया, 'दया सब कुछ बदल देती है.' नुसरत ने 2019 में तुर्की में निखिल जैन के साथ डेस्टिनेशन वेडिंग की थी.More Related News