![Nusrat Jahan News: बेटे के जन्म के बाद काम पर वापस लौटी नुसरत जहां, अगले हफ्ते से करेंगी शूटिंग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/28/c76379b81f15f9c3c363b476c043df24_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Nusrat Jahan News: बेटे के जन्म के बाद काम पर वापस लौटी नुसरत जहां, अगले हफ्ते से करेंगी शूटिंग
ABP News
पॉलिटीशयन और एक्ट्रेस नुसरत जहां बेटे को जन्म देने के कारण कुछ समय से काम से दूर थी. अगले हफ्ते से वे फिर से शूटिंग शुरू करेंगी.
Nusrat Jahan to start shooting from next week: कुछ ही दिनों पहले मां बनी नुसरत जहां जल्द ही काम पर लौटने वाली हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अगले हफ्ते यानी अक्टूबर के पहले वीक से नुसरत शूटिंग शुरू कर देंगी. बता दें कि बीती 26 अगस्त को ही नुसरत ने बेटे को जन्म दिया है और वे बहुत जल्दी काम पर वापस आ रही हैं. इसकी शुरुआत करेंगी नुसरत ‘जय काली कलकत्ते वाली’ फिल्म से. ये एक कॉमिक थ्रिलर है जिसमें नुसरत के साथ सोहम चक्रवर्ती लीड रोल में नजर आएंगे.
More Related News