![Nusrat Jahan के बैंक अकाउंट्स से Nikhil Jain ने गैर-कानूनी तरीके से निकाले पैसे!, बयान में लिखी ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/09/829927253dfbf2941d0b7557ca5ee1d9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Nusrat Jahan के बैंक अकाउंट्स से Nikhil Jain ने गैर-कानूनी तरीके से निकाले पैसे!, बयान में लिखी ये बात
ABP News
नुसरत जहां ने स्टेटमेंट जारी किया है जिसमें उन्होंने बताया है कि, ‘मेरी शादी के बाद मेरे बैंक अकाउंट्स के साथ की गई छेड़छाड़ की है. मेरी जानकारी के बिना निखिल ने अकाउंट से पैसे निकाले हैं.’
बंगाली एक्ट्रेस और टीएमसी सांसद नुसरत जहां ने अपने पति निखिल जैन से नाता तोड़ लिया है. उन्होंने कहा है कि हमारी शादी तुर्की के कानून के मुताबिक हुई थी, इसलिए भारत में यह मान्य नहीं है. ऐसे में तलाक का सवाल ही नहीं उठता. पिछले कुछ समय से नुसरत और निखिल के बीच अनबन की खबरें सामने आ रही थीं. निखिल ने कहा कि नुसरत 6 महीने से उनके साथ नहीं हैं. ऐसे में एक और खबर सामने आ रही हैं कि नुसरत जहां ने स्टेटमेंट जारी किया है जिसमें उन्होंने बताया, ‘मेरी शादी के बाद मेरे बैंक अकाउंट्स के साथ छेड़छाड़ की गई है. मेरी जानकारी के बिना निखिल ने अकाउंट से पैसे निकाले हैं.’More Related News