
Nushrratt Bharuccha का खुलासा, 'छोरी' के शूट से पहले प्रेगनेंट महिला के किरदार में ढलने के लिए किया था ये काम, जानकर हो जाएंगे आप हैरान
ABP News
Nushrratt Bharucha Film Chhorrii: एक्ट्रेस नुसरत भरूचा ने बताया कि फिल्म छोरी के किरदार के लिए उन्होनें शूटिंस से 25 दिन पहले से ही तैयारी शुरू कर दी थी.
Nushrratt Bharucha Film Chhorrii: नुसरत भरूचा की अगली फिल्म 'छोरी' रोमांच से भरपूर है. नुसरत भरूचा(Nushrratt Bharucha) ने फिल्म में अपने किरदार को लेकर बड़ा खुलासा किया है. नुसरत भरूचा छोरी में प्रेगनेंट महिला का किरदार निभा रही हैं. फिल्म की शूटिंग को लेकर नुसरत भरूचा ने बताया कि शूट से 25 दिन पहले ही उन्होनें प्रेगनेंट बॉडीसूट पहनना शुरू कर दिया था. सिर्फ बॉडीसूट ही नहीं बल्कि वह उसे पहनकर सोती भी थीं और बाथरूम भी उसी में जाती थीं. जिससे उन्हें शूटिंग के दौरान बॉडीसूट पहनने में कोई परेशानी का सामना ना करें. नुसरत भरूचा ने बताया कि उन्हें प्रेगनेंट महिला का किरदार निभाने और उसके अंदर ढलने के लिए ऐसा करना पड़ा.
हॉरर फिल्म छोरी में प्रेगनेंट महिला के किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस नुसरत भरूचा ने बताया कि चूंकि मैं असल जिंदगी में इतनी जल्दी प्रेगनेंट नहीं होने वाली हूं, इसलिए मैंने बॉडीसूट बनवाया ताकि यह महसूस कर सकूं कि बच्चे को जन्म देने वाली महिलाएं किस स्थिति से गुजरती हैं. नुसरत भरूचा ने बताया कि छोरी की शूटिंग शुरू होने से 20-25 दिन पहले उन्होनें खाने, सोने, बाथरूम जाने, घूमने-फिरने और बढ़े पेट के साथ आने वाली परेशानियों को समढने के लिए मैंने प्रेगनेंट बॉडीसूट पहना और इसे पूरी ईमानदारी से किया. प्रेगनेंसी से जुड़ी हर चीज को सीखने के लिए मैंने ऐसा किया. सेट पर रियलिस्टिक पहलू को लाने के लिए बॉडीसूट पहना.