
Numerology Horoscope 2022: लव लाइफ, करियर और स्वास्थ्य को लेकर कैसा रहेगा मूलांक 8 के लोगों का नया साल, जानें
ABP News
Horoscope 2022: अंक ज्योतिष व्यक्ति के जीवन पर पूर्ण रूप से प्रभाव डालते हैं. हर व्यक्ति लाइफ में ये कोई न कोई अंक लकी या अनलकी होता है. जन्म तिथि के आधार पर भी व्यक्ति के भविष्य को जाना जा सकता है
Horoscope 2022: अंक ज्योतिष का व्यक्ति के जीवन पर पूर्ण रूप से प्रभाव होता है. हर व्यक्ति की लाइफ में कोई न कोई अंक लकी या अनलकी होता है. किसी भी कार्य को सफल बनाने के लिए क्या अंक उसका साथ देता है, ये प्रत्येक व्यक्ति बहुत अच्छे से जानता है. अंक विज्ञान के अनुसार व्यक्ति का मूलांक और भाग्यांक ही व्यक्ति के जीवन को प्रभावित और संतुलित करता है. ज्योतिष शास्त्र में राशि और कुंडली के आधार पर व्यक्ति के भविष्य के बारे में जाना जा सकता है. उसी प्रकार जन्म तारीख के आधार पर भी व्यक्ति के भविष्य को जाना जा सकता है.
किसी भी व्यक्ति की जन्म तारीख ही उसका मूलांक होता है. आज हम मूलांक 8 के बारे में जानेंगे, जन्म तारीख 8, 17, 26 को जन्में लोगों का मूलांक 8 है. नया साल 2022 मूलांक 8 वाले लोगों के लिए क्या सौगात लाने वाला है, आइए जानते हैं. शनि ग्रह का अंक मूलांक 8 है. शनि कर्म प्रधान ग्रह माना जाता है. इनकी लव लाइफ, करियर और स्वास्थ्य साल 2022 में कैसा रहेगा जानें.