Numerology: सौभाग्यशाली माने जाते हैं इस मूलांक के लोग, खूब कमाते हैं नाम और पैसा
ABP News
इस मूलांक के लोगों की आर्थिक स्थिति अमूमन अच्छी होती है. ये लाइफ में खूब धन अर्जित करते हैं. इन्हें भाग्य का हमेशा साथ मिलता है.
Ankjyotish: अंकज्योतिष में किसी भी व्यक्ति के मूलांक से उसके व्यक्तित्व के बारे में जाना जाता है. कुल 9 मूलांक होते हैं और हर मूलांक का किसी न किसी ग्रह से संबंध होता है. आज यहां हम बात करेंगे मूलांक 7 के बारे में. जिन लोगों की जन्म तारीख 7, 16 या 25 होती है उनका मूलांक 7 होता है. इस मूलाांक के लोग किस्मत के धनी माने जाते हैं. ये जिस काम में हाथ डालते हैं उसमें सफलता हासिल करते हैं. सफलता इन लोगों के कदम चूमती है.
मूलांक 7 वालों को हर जगह खूब मान-सम्मान प्राप्त होता है. जीवन के हर क्षेत्र में ये सफलता हासिल करते हैं. ये लोग खुशमिजाज स्वभाव के होते हैं. खुद भी खुश रहते हैं साथ ही दूसरों को भी खुश रखते हैं. 7 अंक धार्मिक दृष्टि से भी काफी शुभ माना जाता है. दुनिया से भी 7 का अनोखा रिश्ता है. जैसे 7 सुर हैं, 7 अजूबे हैं, आसमान में भी सप्त (सात) ऋषि तारामंडल हैं. हमारी आयु को भी 7 भागों में ही बांटा गया है, इंद्रधनुष में भी कुल 7 रंग होते हैं, वर-वधु अग्नि के 7 फेरे लेते हैं, हमारे शरीर में 7 कुंडलिनी चक्र माने जाते हैं. इन्हीं कुछ चीजों की वजह से इस अंक को सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है.