![Numerology: बेहद लकी होते हैं इन तारीख में जन्मे लोग, धन-दौलत और इज्जत-शोहरत की नहीं होती कभी कमी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/09/cdb8c29e7650ce56168a20c06b04c9d5_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Numerology: बेहद लकी होते हैं इन तारीख में जन्मे लोग, धन-दौलत और इज्जत-शोहरत की नहीं होती कभी कमी
ABP News
Numerology: इन तारीखों में जन्में लोगों पर मां लक्ष्मी की विशेष कृपा होती है. इनके पास पैसों का अभाव नहीं होता. ये बेहद ही खुशमिजाज स्वभाव के होते हैं.
Numerology: अंक ज्योतिष के अनुसार 6 मूलांक वाली तारीखों को जन्में लोग बेहद खुशमिजाज और लकी होते हैं. 6 मूलांक वाली तिथियां 6, 15 और 24 हैं. अर्थात जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 6, 15 और 24 तारीखों को हुआ है. वे लोग बेहद भाग्यशाली और खुशमिजाज किस्म के होते हैं. ये किस्मत के धनी माने जाते हैं. अंक शास्त्र के अनुसार, 6 अंक का संबंध शुक्र ग्रह से होता है. शुक्र ग्रह के प्रभाव से ऐसे लोगों को जीवन में सभी प्रकार के सुख प्राप्त होते हैं. ये लोग बहुत ही मेहनती होते हैं. ये लोग जिस भी कार्य को करने में जुट जाते हैं उन्हें काफी हद तक सफलता ही प्राप्त होती है.
इन पर होती है मां लक्ष्मी की विशेष कृपा