
Numerology: जिन लोगों का है ये मूलांक, उन्हें नहीं रहती कभी धन की कमी; मां लक्ष्मी की रहती है विशेष कृपा
Zee News
जिन लोगों का मूलांक 4 होता है. वे बड़े विचित्कार किस्म के होते हैं. इसकी वजह ये है कि इस मूलांक का स्वामी ग्रह राहु होता है.
नई दिल्ली: ज्योतिष विज्ञान खासकर अंक ज्योतिष (Numerology) से किसी भी व्यक्ति के बारे में बहुत कुछ जाना जा सकता है. यह काम उनके मूलांक (Radix) को जानकर किया जाता है. आज हम मूलांक (Radix) 4 की बात करेंगे. जिन लोगों का जन्म महीने की 4, 13, 22 या 31 तारीख को होता है. उनका मूलांक 4 होता है. ज्योतिष शास्त्र (Astrology) के मुताबिक इस अंक का स्वामी ग्रह राहु को माना जाता है. उसके प्रभाव की वजह से इस मूलांक वाले लोग अक्सर घमंडी, उपद्रवी और अहंकारी के रूप में देखे जाते है.More Related News