
Numerology: इस तारीख को जन्मे लोगों की पर्सनालिटी पर एकदम फिदा हो जाते हैं लोग, किस्मत में होता है खूभ पैसा
ABP News
अंक शास्त्र व्यक्ति की जन्म तारीख के आधार पर गणना करती है. किसी भी व्यक्ति की जन्म तिथि का जोड़ उसका मूलांक होता है. जैसे किसी माह की 18 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 9 होगा.
अंक शास्त्र व्यक्ति की जन्म तारीख के आधार पर गणना करती है. किसी भी व्यक्ति की जन्म तिथि का जोड़ उसका मूलांक होता है. जैसे किसी माह की 18 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 9 होगा. मूलांक के आधार पर व्यक्ति की भविष्य और स्वभाव के बारे में आसानी से जा सकता है. आज हम जानेंगे मूलांक 6 के लोगों की स्वभाव और भविष्य के बारे में. किसी भी माह की 6, 15, 24 तारीख को जन्में लोगों का मूलांक 6 होता है. इस मूलांक के लोगों की पर्सनालिटी बहुत गजब की होती है. दूसरे लोग इन पर एकदम ही फिदा हो जाते हैं. आइए जानें इन लोगों के बारे में.
शुक्र के प्रभाव से प्रभावित होते हैं ये लोग
More Related News