
Numerology: इन तारीखों को जन्में लोगों के लिए लकी है जाता हुआ साल, इन 15 दिनों में बन सकते हैं धनवान
ABP News
Numerology: ज्योतिष में व्यक्ति की कुंडली और राशि के आधार पर उसके भविष्य और स्वभाव के बारे में आसानी से जाना जा सकता है. व्यक्ति की ग्रह-नक्षत्रों की दशा उसके आने वाले भविष्य की ओर संकेत करते हैं.
Numerology: ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति की कुंडली और राशि के आधार पर उसके भविष्य और स्वभाव के बारे में आसानी से जाना जा सकता है. व्यक्ति की ग्रह दशा और नक्षत्रों की दशा उसके आने वाले भविष्य की ओर संकेत करते हैं. वहीं, अंक शास्त्र भी व्यक्ति के भविष्य को लेकर भविष्यवाणी करता है. अंक शास्त्र व्यक्ति जन्म तारीख के आधार गणना कर इन चीजों का अनुमान लगता है. अंक शास्त्र में 1 से 9 मूलांक वाले लोगों के भविष्य के बारे गणना की जाती है. और इन्हीं के आधार पर उनके आने वाले समय के बारे में बताया जाता है.
किसी भी व्यक्ति का मूलांक जानने के लिए उसके जन्म की तारीख का जोड़ ही उसका मूलांक होता है. जैसे-18 को जोड़ 9 होगा. आज हम जानते हैं दिसंबर के बचे हुए 15 दिन किन मूलांक के जातकों के लिए खुशखबरी और धन लेकर आने वाले हैं.