NTA ने JIPMAT 2021 के लिए आवेदन जमा करने की लास्ट डेट बढ़ी, अब 30 जून तक करें अप्लाई
ABP News
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने JIPMAT 2021 के लिए आवेदन जमा करने की लास्ट डेट बढ़ा दी है. उम्मीदवार अब 30 जून तक JIPMAT 2021 परीक्षाओं के लिए आधिकारिक वेबसाइट jipmat.ac.in पर जाकरआवेदन कर सकते हैं.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने ज्वाइंट इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (JIPMAT) 2021 के लिए आवेदन जमा करने की लास्ट डेट 30 जून 2021 तक बढ़ा दी है. जानकारी के मुताबिक आवेदन की तारीखों को बढ़ाने का निर्णय छात्रों के अनुरोधों और महामारी की वजह से उनके सामने आने वाली कठिनाइयों के कारण लिया गया है. वहीं परीक्षा की तारीख की घोषणा नियत समय पर की जाएगी इससे पहले JIPMAT 2021 के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 31 मई, 2021 थी. जिन स्टूडेंट्स ने अभी तक अप्लाई नहीं किया है वे JIPMAT 2021 परीक्षाओं के लिए आधिकारिक वेबसाइट jipmat.ac.in पर जा सकते हैं.More Related News