
NTA कब आयोजित करेगा JEE Main & NEET 2021, जानें नया अपडेट
The Quint
JEE, NEET 2021 Exams: जेईई मेन्स अप्रैल और मई की परीक्षाएं जुलाई और अगस्त 2021 में करा सकता हैं. JEE Mains April and May examinations can be conducted in July and August 2021.
JEE, NEET 2021 Exams: शिक्षा मंत्रालय जुलाई और अगस्त में इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन (JEE Mains 2021) की बची हुई परिक्षाओं को आयोजन करने का विचार कर रहा है, जबकि मेडिकल प्रवेश परीक्षा एनईईटी (NEET UG 2021) को सितंबर में करा सकता है. हालांकि, इस संबंध में अभी अंतिम निर्णय नहीं हुआ है.मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, जेईई मेन्स अप्रैल और मई की परीक्षाएं जुलाई और अगस्त 2021 में करा सकता हैं. दोनों सेशन के एग्जाम्स में करीब 15 दिन का अंतर हो सकता है. जेईई मेन अप्रैल 2021 एग्जाम अब जुलाई के अंत में और जेईई मेन मई 2021 एग्जाम का आयोजन अगस्त के तीसरे सप्ताह तक किया जा सकता है.ADVERTISEMENTबता दें जेईई-मेन साल में चार बार आयोजित की जाती है. फरवरी में पहले चरण के बाद मार्च में दूसरा चरण, जबकि अगले दो चरण अप्रैल और मई में निर्धारित किये गये थे. लेकिन कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बाद मामलों की संख्या में तेजी से वृद्धि के बाद अप्रैल और मई की परीक्षा स्थगित कर दी गई थी.ADVERTISEMENTभारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) और राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT) में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली JEE-Advanced परीक्षा भी स्थगित कर दी गई थी. यें परीक्षा 3 जुलाई के लिए निर्धारित की गई थी, जबकि NEET-UG पर आगे कोई निर्णय नहीं लिया गया था, जो 1 अगस्त को निर्धारित है, परीक्षा के लिए पंजीकरण, जो 1 मई से शुरू होने वाला था उसको रोक दिया गया था.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENT...More Related News