NSE के ब्रोकर नहीं बेच पाएंगे डिजिटल गोल्ड, SEBI के निर्देश के बाद लगी रोक, जानिए पूरा मामला
Zee News
Digital Gold: NSE के ब्रोकर्स जो अबतक डिजिटल गोल्ड अपने ग्राहकों को बेच रहे थे, वो नियमों के खिलाफ था. NSE ने अपने सदस्यों से ऐसा करने से रोक दिया है. अगर आप भी NSE के ब्रोकर्स से डिजिटल गोल्ड खरीदते आए हैं तो इसके बारे में आपको जानना चाहिए.
मुंबई: Digital Gold: अगर आप भी डिजिटल गोल्ड खरीदते हैं तो ये खबर ध्यान से पढ़ लीजिए. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के जो भी ब्रोकर्स अपने क्लाइंट्स डिजिटल गोल्ड बेच रहे थे अब वो ऐसा नहीं कर पाएंगे. NSE ने अपने सभी सदस्यों को निर्देश दिया है कि वे 10 सितंबर तक अपने प्लेटफार्म के जरिए डिजिटल गोल्ड की हो रही बिक्री को बंद कर दें. दरअसल NSE का निर्देश मार्केट रेगुलेटर सेबी के इस बयान के बाद आया है कि कुछ सदस्य अपने प्लेटफार्म के जरिए अपने ग्राहकों को डिजिटल गोल्ड की खरीद बिक्री की सुविधा दे रहे हैं. इस संबंध में SEBI ने 3 अगस्त को एक चिट्ठी जारी की थी, जिसमें लिखा था कि इस तरह की गतिविधि सिक्योरिटीज कॉन्ट्रैक्ट्स (रेगुलेशन) रूल्स (SCRR), 1957 के खिलाफ है. इसलिए NSE के सदस्यों को इस तरह की गतिविधि से दूर रहना चाहिए.More Related News