
NSA Meeting: Pakistan के बाद अब China ने भी अफगानिस्तान पर होने वाली NSA बैठक से किया किनारा, ये देश होंगे शामिल
ABP News
NSA Meeting on Afghanistan: रूस, ईरान, ताजिकिस्तान, उज्बेकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान, कजाकस्तान और किर्गिज़स्तान के बैठक में शामिल होने की उम्मीद है.
Afghanistan News: पिछले हफ्ते पाकिस्तान के मना करने के बाद अब चीन ने भी काबुल पर 10 नवंबर को दिल्ली में होने वाली बैठक में आने से मना कर दिया है. हालांकि रूस, ईरान, ताजिकिस्तान, उज्बेकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान, कजाकस्तान और किर्गिज़स्तान के बैठक में शामिल होने की उम्मीद है. बैठक से पहले अजीत डोभाल ने उज्बेकिस्तान और ताजिकिस्तान के एनएसए के साथ वार्ता की. भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल की अगुआई में इन देशों की एनएसए बैठक होनी है.
चीन ने बैठक में आने से इनकार करते हुए कहा कि वह द्विपक्षीय कूटनीतिक बैठकों के जरिए संपर्क और चर्चा करता रहेगा. सूत्रों के मुताबिक मीटिंग में क्षेत्रीय सुरक्षा के ढांचे पर रणनीति बनाई जाएगी ताकि अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद पैदा हुई स्थिति खासकर आतंकवाद, कट्टरता, ड्रग्स प्रोडक्शन एंड ट्रैफिकिंग, अमेरिका और उसके साथियों द्वारा छोड़े गए हथियारों की चुनौतियों से निपटा जा सके.