![NSA Conference on Afghanistan: अफगानिस्तान पर NSA स्तर की बातचीत में नहीं शामिल होगा चीन, शेड्यूलिंग समस्या बताई वजह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/08/94a2e20fed0409d95c192be18e695057_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
NSA Conference on Afghanistan: अफगानिस्तान पर NSA स्तर की बातचीत में नहीं शामिल होगा चीन, शेड्यूलिंग समस्या बताई वजह
ABP News
NSA Conference on Afghanistan: इससे पहले पड़ोसी देश पाकिस्तान भी बैठक में भाग लेने से इनकार कर चुका है. इस बैठक में उनके न्योंते की पुष्टि पाकिस्तान के विदेशी कार्यालय ने खुद की थी.
NSA Conference on Afghanistan: 10 नवंबर को दिल्ली में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल (Ajit Dobhal) के नेतृत्व में अफगानिस्तान (Afghanistan) को लेकर तमाम देशों के सुरक्षा सलाहकारों के बीच अहम कॉन्फ्रेंस होने वाली है. इस मीटिंग में चीन को छोड़कर रूस और ईरान समेत सभी मध्य एशियाई देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शामिल होंगे. दरअसल चीन ने इस मीटिंग में शामिल होने से मना कर दिया है. चीन ने कहा कि शेड्यूलिंग समस्या के कारण वह इस मीटिंग में भाग नहीं ले पाएगा.
बता दें कि इससे पहले पड़ोसी देश पाकिस्तान भी बैठक में भाग लेने से इनकार कर चुका है. इस बैठक में उनके न्योंते की पुष्टि पाकिस्तान के विदेशी कार्यालय ने खुद की थी. वहीं जब पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) मोईद युसूफ से पूछा गया कि क्या वह भारत की मेजबानी में होने वाली बैठक में शरीक होंगे? इसके जवाब में युसूफ ने कहा,‘मैं नहीं जाउंगा. मैं नहीं जा रहा. एक विघ्नकर्ता (देश), शांति स्थापित करने वाला नहीं हो सकता.’